Monkeypox के दुनियाभर में बढ़ रहे केस, India में भी मंडराया खतरा ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
The whole world had not yet emerged properly from the outbreak of the corona epidemic that now a new and rare disease has knocked. The name of this disease is monkeypox. Cases have also been reported in Britain, Spain, Portugal and Canada, followed by the US in Belgium, France, Italy and Australia. That is, till now monkeypox disease has spread to more than 12 countries. No case of monkeypox has been reported in India so far, but the government has given instructions to remain alert in view of the increasing outbreak of this disease.

पूरा विश्व अभी कोरोना महामारी के प्रकोप से ठीक से उभरा तक नहीं था कि अब एक नई और दुर्लभ बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम है मंकीपॉक्स (monkeypox). ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल और कनाडा, अमेरिका के बाद बेल्जियम, फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रेलिया में भी इसके मामले सामने आए हैं। यानी, अब तक मंकीपॉक्स बीमारी (monkeypox disease) 12 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। भारत में अभी तक मंकीपॉक्स (monkeypox in india) का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।

#monkeypox #monkeypoxinindia #oneindiahindi

monkey pox case, monkey pox in india,monkey pox alert in india, monkey pox symptoms,
Screening in India on monkeypox, know what is monkey pox, monkey pox symptoms and prevention, मंकीपॉक्स पर भारत में भी सक्रीनिंग, जानें क्या है बिमारी मंकीपॉक्स, मंकीपॉक्स के लक्षण बचाव , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended