भोपाल: पिछड़ा वर्ग की सियासत तेज होते ही राज्यपाल ने किया सत्रावसान!

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्रावसान हो गया है....राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 10 मई को संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड 2 के उपखंड क के तहत सत्रावसान कर दिया है..... वैसे तो ये सामान्य प्रक्रिया है ...लेकिन इस पर चर्चा शुरु हो गई है... दरअसल ये सत्रावसान चर्चा में इसलिए है... क्योंकि जब पिछड़ा वर्ग पर सियासत तेज हुई.. तभी सत्रावसन की प्रक्रिया पूरी हो गई.... कांग्रेस ने इस संवैधानिक प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं.....
दरअसल राज्यपाल के द्वारा सत्रावसान करने से पहले विधानसभा स्पीकर को अधिकार होते हैं कि वो विशेष सत्र बुला सकता है....पर जब राज्यपाल सत्रावसान कर देते हैं तो नए सत्र को बुलाने के लिए फिर से पूरी प्रक्रिया को करना पड़ता है

Category

🗞
News

Recommended