'किसान निपटे तो वे हमें निपटा देंगे' कृषि मंत्री कमल पटेल का वीडियो वायरल!

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश में बिजली संकट को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....वीडियो में कृषि मंत्री कमल पटेल ...फोन पर उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से बात कर रहे हैं..... ऐसे दावे किए जा रहे हैं..... वीडियो में कृषि मंत्री कमल पटेल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं ...कि ...हरदा-होशंगाबाद में अघोषित बिजली कटौती बंद कराइए...... यदि किसानों की फसल खराब हुई तो वे हमको निपटा
देंगे... कम से कम 10 घंटे तो बिजली दिलवाइए.....मामले में सियासत भी शुरु हो गई है......कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कहा है....प्रदेश के मंत्री ख़ुद प्रदेश में बिजली कटौती पर मुहर लगा रहे हैं…आज किसान से लेकर सभी बिजली कटौती से परेशान हैं...इसके बाद शिवराज सरकार का निपटना तय है…