Azam Khan की पत्नी और बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
The troubles of Azam Khan's family are not seeming to end, the senior Samajwadi Party leader got bail from the Allahabad High Court in the enemy property case on Monday, but now the difficulties of his wife and son seem to be increasing. Non-bailable warrants have been issued against Azam's son Abdullah Azam and wife Tanzin Fatima. Let us inform that in the case of two birth certificates, Azam Khan's wife and son Abdullah were to appear before the MP-MLA court, but Both were absent. Thereafter, the court issued non-bailable warrant against him.

Azam Khan के परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता को सोमवार शत्रु सम्‍पत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली, लेकिन अब उनकी पत्नी और बेटे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है,. आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिये गए हैं.बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष पेश होना था, लेकिन दोनों गैरहाजिर रहे। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए है।

#AzamKhan #AllahabadHC

Recommended