रीवा: शराब के नशे में शादी करने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार!

  • 2 years ago
Rewa| ये महाशय आए तो थे दुल्हन लेने.....पर मुसीबत इनके कुछ ऐसे गले पड़ी की ....जेल जाते जाते बच गए....दुल्हन तो छोड़िए साहब....इनको तो खाना भी नसीब नहीं हुआ...उल्टा लड़की वालों ने जो खर्च शादी की तैयारियों के लिए किया था.... उसका भी पैसा इन साहब को ही चुकाना पड़ा....दरअसल मामला रीवा का है....शहर के नेहरू नगर में रहने वाले पियूष मिश्रा का विवाह गढ़ थाना क्षेत्र पहिलयार की युवती के साथ तय हुआ था,...जिनका विवाह रीवा शहर स्थित आशियाना मैरिज गार्डन गुलाब नगर से होना था....पर जैसे ही बारात पहुंची तो दूल्हा और उसके दोस्त शराब के नशे में टल्ली थे.....इस बीच उन्होंने हंगामा भी किया...जब दूल्हा दुल्हने के गले में बरमाला डालने के लिए पहुंचा तो दुल्हन भड़क गई और दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को बुला लिया...मामले में पुलिस ने हवालात भेजने की बजाय दूल्हन पक्ष के खर्चे लौटाने की शर्त पर समझौता करवा दिया..दूल्हा .... पियूष मिश्रा रिश्ते में एक प्रभावशाली भाजपा नेता का भाई बताया जा रहा है...दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उनसे झूठ बोला कर शादी तय की गई..उनको बताया गया था... कि उनका बेटा इंजीनियर है...इसके अलावा उसकी एक शादी पहले हो चुकी है ये बात भी उनसे छिपाई गई है......

Recommended