अलीराजपुर:मातम में बदलीं शादी की खुशियां , दर्दनाक हादसे ने छीन ली जिंदगी !

  • 2 years ago
Alirajpur| यहां शादी में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया...दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई...जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं...खबर के मुताबिक वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरा था...हादसे में घायल ग्रामीणों का इलाज जारी है... हादसा भाबरा के छोटी करेटी गांव में हुआ..