सीता नवमी के दिन का जानें शुभ मुहूर्त और तिथि, घर में छा जाएगी सुख-समृद्धि

  • 2 years ago
देवी सीता (sita) का विवाह भगवान राम से हुआ था, जिनका जन्म भी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दौरान नवमी तिथि को हुआ था. हिंदू कैलेंडर में सीता जयंती (sita jayanti) रामनवमी के एक महीने के बाद आती है. इसलिए, हर साल इस दिन जानकी नवमी, सीता नवमी (sita navami), सीता जयंती के रूप में मनाते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन सीता नवमी का व्रत किस दिन और किस मुहूर्त में रखा जाएगा.
 
 #SitaNavami2022 #SitaNavami2022Date #SitaNavami2022ShubhMuhurat #NewsNation