"कोयला संकट" पर केंद्र सरकार ने क्यों दी चेतावनी?

  • 2 years ago
jabalpur| प्रदेश में कोयले की कमी से लगातार बिजली संकट गहरा रहा है...लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते...ऊर्जा मंत्री के मुताबिक प्रदेश में कोयले की कमी नहीं है...दरअसल केन्द्र सरकार ने सभी प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर प्रदेशों ने कोयला आयात नहीं किया तो प्रदेशों ने जितना कोयला आयात नहीं किया है, उस अनुपात में उन्हें उतना कोयला नहीं मिलेगा....इस वजह से बिजली संकट गहराने कीआशंका है.... वहीं ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे का कहना है कि हमारे पास विकल्प नहीं है... अगर आयात नहीं किया तो पॉवर सप्लाई नहीं हो सकेगी जिससे कोयला कम मिलेगा... भविष्य में बिजली खरीदना पड़ेगी तो उसकी कीमत दस गुना अधिक होगी.... जिसका भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा...कोयला संकट पर सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश में कोयले की स्थिति गंभीर है...विदेश से कोयला मंगाने पर बिजली महंगी होगी...प्रदेश सरकार को पहले कोल इंडिया से अधिक से अधिक कोयला मंगवाना चाहिए...इसके बाद विदेश से कोयला आयात की बात करना चाहिए....

Recommended