Top News 5 May | Amit Shah CAA | Prashant Kishor | Coal Power Crisis | Navneet Rana | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Amit Shah CAA: Union Home Minister Amit Shah said that the Citizenship Amendment Act (CAA) would be implemented after the coronavirus pandemic wears off. He says that, 'I want to make it clear that the TMC (Trinamool Congress) is spreading rumours that CAA will not be implemented on ground, but I would like to say that we'll implement CAA on ground. Let me tell you that after the Covid-19 pandemic ends, CAA will be implemented. Poll strategist Prashant Kishor today stopped short of announcing a new party but said he would dedicate himself to bringing in a new dispensation in Bihar, his home state. Prashant Kishor announced a 3,000-km padyatra or march from October 2 to meet as many people as possible and called it a part of his mission to bring 'nayi soch, naya prayas in Bihar.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने CAA यानी संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act ) को लागू करने को लेकर पश्चिम बंगाल के Siliguri में बड़ा बयान दिया। अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि CAA कानून एक वास्तविकता है और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) इसको लेकर कुछ नहीं कर सकती। दरअसल संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में बड़े विरोध-प्रदर्शन हुए थे। लंबे समय से कहा जा रहा था कि सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी सियासी पारी को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया । बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी राजनीतिक रणनीति का ऐलान करते हुए कहा कि मैं बता दूं कि मैं कोई भी राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहा हूं, कोई भी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा (padyatra) शुरू करूंगा बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे। बिहार के लोगों तक पहुंचना मुख्य काम है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के सारे गांव, गली मोहल्ले तक पहुंचने का काम पूरा न कर लिया जाए, बिहार के हर उस व्यक्ति के घर जाएंगे, जो हमसे जुड़ना चाहता हैं।


#AmitShah
#CAA
#NavneetRana

Amit Shah CAA, CAA, Citizenship Amendment Act, NRC, Amit Shah Bengal, Mamata Banerjee, Prashant Kishor, Prashant Kishor PadYatra, Prashant Kishor nayi soch naya prayas, Coal Crisis, Power Crisis, Navneet Rana, Coronavirus India update, XE Variant, अमित शाह नागरिकता कानून, अमित शाह सीएए, अमित शाह बंगाल, ममता बनर्जी, प्रशांत किशोर, प्रशांत किशोर पदयात्रा, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़