मथुरा: उपमुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की शिकायतें, अफसरों को निस्तारण कराने के दिए निर्देश

  • 2 years ago
दो दिवसीय मथुरा दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उपमुख्यमंत्री का जनता दरबार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सुबह 10:30 बजे लगाया गया। इस दौरान कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों को सुनीं और संबंधित अधिकारी को शिकायतों का निस्ताकरण कराने के लिए निर्देश दिए। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पानी की उपलब्धता और शिक्षा के स्तर को उच्च श्रेणी का बनाने का है। प्रत्येक गरीब को उसके हक का पूर्ण राशन, चिकित्सा का पूर्ण लाभ और रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएं। मथुरा को एक मॉडल के रूप में विकसित करें।

Recommended