Salman Khan ने फिल्म से दो दिग्गज कलाकारों को किया रिप्लेस, जीजा समेत इस पसंदीदा कलाकार को किया शामिल

  • 2 years ago
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. इंडस्ट्री में उनकी एक खास जगह है. हर कोई उन्हें भाईजान के नाम से जानता है. सलमान को लेकर अक्सर सुनने में आता है कि वो अपनी दबंगई दिखाते हैं. इसी का नमूना हाल ही में देखने को मिला है. जिससे साबित हो रहा है कि सलमान खान अपने पावर का इस्तेमाल कर फैमिली को प्रमोट करने में लगे हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आ रही है कि सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से दो दिग्गज कलाकारों का पत्ता काट दिया है और अपने पसंदीदा कलाकारों को उनकी जगह पर रिप्लेस (Salman Khan replaces co-stars) कर दिया है. जिसके बाद से ये मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. 
#SalmanKhan #ShreyasTalpade #ArshadWarsi #AayushSharma #ZaheerIqbal

Recommended