जयपुर से बीवीजी कम्पनी का जाना तय, सात जोन में होंगे अलग—अलग टेंडर

  • 2 years ago
हैरिटेज नगर निगम के बाद अब ग्रेटर नगर निगम से भी बीवीजी कम्पनी की रवानगी तय हो गई है। सोमवार को साधारण सभा की बैठक में नए प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो महीने में प्रस्ताव धरातल पर आ जाएगा और काम शुरू हो जाएगा।