अचानक पूर्व सैनिकों ने रोका सिंधिया का काफिला, लगाए गो बैक के नारे

  • 2 years ago
ग्वालियर। एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूर्व सैनिक संगठन ने घेराव किया। पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी करते हुए सिंधिया के काफिले को रोक दिया। पुलिस ने रास्ता खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद सिंधिया अपनी कार बाहर निकले और पूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी मांगे सुनीं और आश्वासन दिया। इसके बाद ही पूर्व सैनिकों ने उनके काफिले को जाने दिया। प्रदर्शन कर रहे सैनिकों का कहना है कि, पुलिस आरक्षक भर्ती में पूर्व सैनिकों को दस फीसदी का आरक्षण दिया जाता था...इसका लाभ 1999 से पूर्व सैनिकों को मिल रहा था...लेकिन अब राज्य सरकार ने आरक्षण को खत्म कर दिया है...ऐसे में अब पूर्व सैनिकों को आरक्षक भर्ती में कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Recommended