एग्जाम के बीच बेंगलुरु के 6 स्कूलों को मिली बम की धमकी | Bangalore | School

  • 2 years ago

#School #BombThreat #Bangalore

एग्जाम के बीच बेंगलुरु के छह स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल आए हैं. ईमेल आने के तुरंत बाद स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. बेंगलुरु के छह स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल आया. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे.. इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं, इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई., फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

Recommended