Alia Bhatt Ranbir Kapoor की इस Ritual से इस खास जगह पर होगी Wedding | Boldsky

  • 2 years ago
बी-टाउन के गलियारों में इन दिनों बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें छाईं हुईं हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों इसी महीने यानी अप्रैल मे ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। भले ही कपूर और भट्ट फैमिली ने शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन दोनों की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी के आउटफिट तक की तैयारी हो चुकी है। हाल ही में कपल की शादी किस रीति रिवाज से होगी, प्रीवेडिंग फक्शन कब शुरु होंगे इसे लेकर डिटेल सामने आई हैं।

#Akiabhatt #Ranbirkapoor #Punjabiwedding