कौन हैं आरआरआर के विलेन रे स्टीवेन्सन | RRR Film | Ray Stevenson | SS Rajamouli

  • 2 years ago


#RRRFilm #RayStevenson #SSRajamouli

आरआरआर के विेलेन की बात करें तो इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन ने खलनायक का किरदार निभाया है। ये वही रे स्टीवेन्सन जिन्होंने थॉर में वोलस्टैग का किरदार निभाया है वह इस फिल्म में ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में हैं। रे स्टीवेन्सन एक हॉलीवुड अभिनेता हैं। इन्हें साल 2007 में रिलीज हुए टीवी शो 'रोम' और फिल्म 'किंग ऑर्थर' से पहचान मिली थी।

Recommended