कैसे शुरू हुई Holi festival मनाए जाने की परंपरा ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Holi, as this name comes on the tongue, the mind gets blown up. The talk of this festival of colors is so unique. Holi is not just a festival in India, it is the thread of rich culture and rites here, which we Indians are passing on from generation to generation. In this festival celebrated for 2 days, Holika Dahan is done on the first day and the next day is Dhulendi which is called Dhulivandan Ki, on this day the food becomes colorful. Everyone's colorful physique, as if it gives the message that we may be different but we all have the same identity.

होली, ये नाम ज़ुबां पर आते ही, मन-तरंग पुलकित हो उठता है। इस रंग-उत्सव की बात ही इतनी निराली है।भारत में होली सिर्फ एक त्योहार ही नहीं है, ये यहां की समृद्ध संस्कृति और संस्कारों की वो धाती है, जिसे हम भारतीय पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाते जा रहे हैं। 2 दिन तक मनाए जाने वाले इस त्योहार में पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन होती है धुलेंडी जिसे धूलिवंदन की कहा जाता है, इस दिन फिज़ा रंगीन हो उठती है। सबकी रंग-बिरंगी काया, मानों ये संदेश देती है, कि हम भले ही अलग-अलग हों लेकिन सबकी पहचान एक ही है।

#Holi2022 #FestivalHoli #oneindiahindi