SootrDhar: मप्र में गंभीर घटनाओं की जांच के लिए गठित आयोग सिर्फ नाम के

  • 2 years ago
सूत्रधार में देखिए कि मप्र में कैसे दुर्घटनाओं और हादसों की जांच के लिए गठित आयोग केवल नाम के साबित हो रहे हैं। दूसरी रिपोर्ट में देखिए कि ग्वालियर-चंबल के बाद अब बुंदेलखंड इलाके से भी कांग्रेस के विधायकों के टूटने का खतरा। पार्टी में अंदरूनी कलह चरम पर है। इसका सबसे बड़ा कारण पार्टी में संवादहीनता है। वहीं, तीसरी रिपोर्ट में कोरोनाकाल में 6वीं और 9वीं कक्षा में आने का खामियाजा सूबे के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.60 लाख स्टूडेंट भुगतेंगे। इन स्टूडेंट को सरकार से साइकिल (School bicycle) नहीं मिल पाएगी।