धारा 144 के बीच आया हिजाब मुद्दे पर कर्नाटक कोर्ट का फैसला, कई शहरों में कश्मीर फाइल्स की कम स्क्रीनिंग को लेकर प्रदर्शन

  • 2 years ago
1990 में जम्‍मू कश्‍मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जिहादियों द्वारा उन पर किये गए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देश में जबरदस्त धूम मचा रही है। इसी के साथ अब कश्मीर पर बनी इस फ़िल्म पर सियासत ने भी तेजी पकड़ ली है। अब तक देश के पांच राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं। इसको लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गए हैं।बता दें कि केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों पर कटाक्ष भरे ट्वीट किये हैं। जिसके बाद पार्टी की दिक्कतें और अधिक बढ़ गयी हैं। इस क्रम में सबसे पहले केरल कांग्रेस ने फिल्म को लेकर एक विवादित ट्वीट किया, हालांकि पार्टी ने बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया।