देखें Amitabh Bachchan की दिलदारी, अपना खून देकर दोस्त को दी दूसरी जिंदगी

  • 2 years ago
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्टिंग के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उनके नाम का सिक्का चलता है. बिग बी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, जब उन्होंने अपने दोस्त अमजद खान (Amjad Khan) की जान बचाने के लिए हॉस्पिटल में कुछ ऐसा काम किया था. जो अगर न होता तो शायद अमजद खान की सर्जरी रुक सकती थी और उनकी जान जा सकती थी. इस बारे में हाल ही में उनकी पत्नी शहला खान ने बताया. जिसे सुनकर हर कोई बिग बी की तारीफ कर रहा है.
#AmitabhBachchan #AmjadKhan #GreatGambler #AmjadkhanGreatGambler #AmitabhBachchanAmjadkhan