इन Herbal तरीकों की मदद से चेहरे पर से गायब हो जाएंगे Pimple के Scars

  • 2 years ago
त्वचा पर होने वाली तमाम समस्याओं में मुंहासे (Pimples) सबसे आम हैं. लेकिन चेहरे के अलावा कभी-कभी मुंहासे हमारे शरीर के दूसरे अंगों जैसे कंधे व गर्दन और पीठ या फिर हाथ-पैरों में भी दिख सकते हैं. इसलिए इनको हमेशा के लिए हटाना जरूरी होता है. तो चलिए आज बताए हैं कि अगर चेहरे पर  भी पिम्पल्स दाग छोड़ गए हैं तो इनको कैसे हटाया जाए. इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की मदद लेनी होगी. ये चीज़ आपके किसी भी दाग को हल्का करने में मदद करेंगे. इन दागों को हटाने के लिए आप हर्बल तरीका अपना सकते हैं. 
#pimplespots #howtoremovepimplemarks #newsnationtv #lifestyle #skin care #howtobrightenupskin

Recommended