बरसाने की लठमार होली में दिखी राधारानी के गांव की सतरंगी छटा, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा | Mathura | Holi

  • 2 years ago


#Mathura #Holi #RadhaRaniTemple
मथुरा के बरसाने में शुक्रवार को लठमार होली का अद्भुत आनंद बरसा। हुरियारिनों ने जब नंदगांव के हुरियारों पर प्रेमपगी लाठियां बरसाईं तो रंगों की बौछार से राधारानी के गांव में सतरंगी छटा छा गई। बरसाना की गलियों में ध्वज पताका के आते ही हुरियारिनों की लाठियां हुरियारों पर बरसने लगती हैं। एक-एक हुरियारे पर पांच-छह हुरियारिन घूंघट की ओट से लाठियों की चोट करती हैं।

Recommended