CSK के फैंस के लिए बड़ा झटका, इस कारण Dhoni IPL से बाहर!

  • 2 years ago
 
चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरने को तैयार है. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी इंतजार में हैं कि कब csk मैदान पर आए और अपने जलवे बिखेरे. महेंद्र  सिंह धोनी (MS Dhoni) एक ऐसा नाम जिससे पूरा भारत आंख मूंद कर भरोसा करता है. धोनी ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है. जब लगता था कि टीम हारने वाली है तभी धोनी अपनी करिश्माई पारी से टीम को विजय दिला देते थे. जिस तरह का करिश्मा उन्होंने नेशनल टीम में किया वैसा ही जादू उन्होंने आईपीएल (IPL) में बिखेरा. आईपीएल मतलब महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं.