Milind Gaba Pria Beniwal जल्द करने वाले है Marriage, इस दिन लेेंग सात फेरे | Boldsky

  • 2 years ago
If reports are to be believed, Milind Gaba is soon going to tie the knot with his long time girlfriend Priya Beniwal. Both of them will get married in April and if reports are to be believed, the function of their marriage will last for about a week. With this, both of them will be married according to Punjabi and Jat customs.

कई सुपरहिट गाने ऑडियंस को देने वाले लोकप्रिय सिंगर और बिग बॉस फेम मिलिंद गाबा को लेकर एक खास खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो मिलिंद गाबा जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी अप्रैल में होगी और रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की शादी का फंक्शन लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। इसी के साथ इन दोनों की शादी पंजाबी और जाट रीति-रिवाजों के साथ होगी।

#Milindgaba #Priabeniwal