Operation Ganga: Ukraine से कई मुश्किलों के बाद अपने 'Candy' के साथ लौटी Student | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Today is the 11th day of the war between Ukraine and Russia. Meanwhile, the Government of India has started Operation Ganga, under which the return of thousands of Indians is going on. During this rescue operation, there is a rush to bring pets from Ukraine as well. This medical student from Ukraine had to leave her flight for several days to bring her pet dog and eventually her luggage. Overcoming many such obstacles, she has returned to India with her candy.

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (russia ukraine war)का आज 11वां दिन है। 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को दस दिन बीत चुके हैं। दसवें दिन रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही इसे खत्म भी कर दिया। इस बीच भारत सरकार(India) ने ऑपरेशन गंगा (operation ganga) चलाया है जिसके तहत हजारों भारतीयों की वतन वापसी जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पालतू जानवरों (pets) को भी यूक्रेन (ukraine)से साथ लाने की होर मची हुई है। यूक्रेन से ये मेडिकल छात्रा (medical students) को अपने साथ अपना पालतू डॉगी (pet dog) लाने के लिए कई दिनों तक अपनी फ्लाइट छोड़ी और आखिरकार अपना सामान भी छोड़ना पड़ा। ऐसी कई बाधाओं को पार करते हुए वो अपने कैंडी के साथ भारत लौट आई हैं.

#UkraineRussianWar #OperationGanga #PetDog #IndianNationals #Pets #Students #UkraineCrisis

Ukraine crisis,Indian student, student returns to India with pets, student cancelled flight for pet dog, Operation Ganga,Indian student return from Ukraine,Russia Ukraine War,russia ukraine airlifts,Russia Ukraine and India, पालतू डॉगी के साथ यूक्रेन से लौटी मेडिकल स्टूडेंट, रूस यूक्रेन विवाद, वायुसेना का ग्लोबमास्टर, यूक्रेन में फंसे भारतीय, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended