Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज में कृष्ण जी को भोग क्या चढ़ाना चाहिए | फुलेरा दूज भोग 2022 । Boldsky

  • 2 years ago
Phulera Dooj is an important festival in the major festivals of Hindu Sanatan Dharma. There is a law to worship Lord Krishna and Radharani on the day of Phulera Dooj. During the worship on the day of Phulera Dooj, there is a law to offer special bhog to Lord Krishna and Radha. Due to which his devotees get special blessings. So let's know what to offer to God on the day of Phulera Dooj.

फुलेरा दूज हिन्दू सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में महत्वपूर्ण पर्व है। फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा करने का विधान है। फुलेरा दूज के दिन पूजा के दौरान भगवान कृष्ण और राधा जी को स्पेशल भोग लगाने का विधान है। जिससे उनके भक्तों को विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं आज फुलेरा दूज के दिन भगवान को क्या भोग में अर्पित करें

#PhuleraDooj2022

Recommended