यूक्रेन: आगरा-कासगंज के छात्रों ने वीडियो भेज बताए वहां के हालात, कहा- अगले पल क्या हो पता नहीं

  • 2 years ago
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को वहां से निकालने के प्रयास केंद्र सरकार और दूतावास ने शुरू कर दिए हैं। लेकिन अभी कई छात्र ऐसे हैं, जो विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। यूक्रेन के कीव शहर में फंसे आगरा के बमरौली कटारा निवासी छात्र देवेंद्र सिंह ने एक वीडियो भेजा है। उनका कहना है कि यहां स्थिति बहुत बिगड़ गई है। खाना भी पर्याप्त नहीं है। पानी का भी संकट है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए। कासगंज के छात्र शोभित माहेश्वरी भी कीव शहर में फंसे हैं। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो भेजा है, जिसमें सैकड़ों छात्र बंकर में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

Recommended