• 3 years ago
कपूर (camphor in hindi) सदियों से हमारी दादी-नानी के नुस्खों (dadi nani ke nuskhe) का हिस्सा रहा है। दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि कपूर में कई एंटीबैक्टरियल और एंटीसेप्टीक गुण पाए जाते हैं। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटी गुण दर्द दूर करने में भी मददगार है। लेकिन आज हम आपको कपूर के एक खास इस्तेमाल और फायदे (camphor uses and benefits in hindi) के बारे में बताएंगे। दरअसल, शरीर की कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप कपूर का लेप बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेप का आप दर्द,जलन और खुजली को दूर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा भी कपूर इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। आइए जानते हैं सबके बारे में विस्तार से।

Camphor in Hindi has been a part of our grandmothers' recipes for centuries. Actually, a big reason behind this is that many antibacterial and antiseptic properties are found in camphor. In addition, its anti-inflammatory property is also helpful in relieving pain. But today we will tell you about a special use and benefits of camphor. Actually, to overcome many problems of the body, you can make a paste of camphor and use it. You can use this paste to relieve pain, burning and itching. Apart from this, there are many benefits of using camphor. Let us know about all in detail.

#KapurLaganeSeKyaHotaHai

Category

🗞
News

Recommended