शादी शुदा मर्दों के लिए पान का पत्ता है बेहद लाभदायक | Betel Leaf Benefits | Boldsky

  • 2 years ago
भारत में पान (Betel) का सेवन काफी मात्रा में किया जाता है. कुछ जगहों पर तो शादी-ब्याह में पान खाना काफी शुभ माना जाता है. पान का इस्तेमाल पूजा-पाठ आदि शुभ कार्यों में भी किया जाता है. कई जगहो पर पान खाना एक परंपरा का हिस्सा है. वहां पर घर आए लोगों को भोजन के बाद पान परोसा जाता है. जिसे खाना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा माना जाता है.

#Betelleaf #Healthvideo #Benefits

Recommended