Bappi Lahiri का Gold नहीं ये थी सबसे Lucky चीज, Golden Temple से Mother ने दिया था Gift | Boldsky

  • 2 years ago
Bappi Lahiri has given his music in more than 650 films. Bappi Da has sung songs in almost all languages ​​along with Hindi and Bengali. Bappi Da has composed more than 5000 songs. In 1986, he recorded 180 songs for about 33 films and this skill of Bappi Lahiri is also recorded in the Guinness Book of World Records. After this Bappi Da also shared a secret related to himself. He said, 'Everyone knows the gold in the neck, but I am Bengali and this is the gurdwara ka kada and I think it is lucky for me. Not from today, when the film 'Zakhki' became a superhit, in 1973, my mother wore this from the Golden Temple.

बॉलिवुड की संगीत की दुनिया के चमकते सितारों में से एक बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीती रात उनका निधन हो गया, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बप्पी दा उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ( Guinness Book of World Records) तक में अपने लिए खास जगह बनाई है। आइए जानते हैं कि बप्पी लहिरी ने ऐसा क्या किया, जिस वजह से उनका नाम गिनीज़ बुक तक पहुंच गया। कपिल ने बप्पी दी की तारीफ करते हुए कहा, 'तकरीबन 650 से ज्यादा फिल्मों में बप्पी लहिरी अपना म्यूजिक दे चुके हैं। हिन्दी और बंग्ला के साथ-साथ तकरीबन सभी भाषाओं में बप्पी दा ने गाने गाए हैं। 5000 से ज्यादा गाने बप्पी दा ने कम्पोज़ किए हैं। 1986 में तकरीब 33 फिल्मों के 180 गानें उन्होंने रेकॉर्ड किए थे और बप्पी लहिरी का यह हुनर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज है।' इसके बाद बप्पी दा ने खुद से जुड़ा एक राज भी शेयर किया। उन्होंने कहा, 'गले में सोना सबको मालूम है, लेकिन मैं बंगाली हूं और ये जो गुरुद्वारा का कड़ा है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए लकी है। आज से नहीं, जब फिल्म जख्मी सुपरहिट हुआ 1973 में तब मेरी मां ने गोल्डन टेंपल से ये पहनाया था।'

#BappiLahiriLuckyThing

Recommended