SootrDhar: मप्र सरकार को ढूंढे से नहीं मिल रहे योग्य शिक्षक

  • 2 years ago
सूत्रधार में आज देखिए मध्यप्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल योजना के बाद अब केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल योजना के तहत 9 हजार 200 स्कूलों को सर्वसुविधा युक्त बनाने का दावा कर रही है। इस योजना के पहले चरण में प्रदेश के 375 स्कूलों की सूची जारी की गई है, जो आगामी सत्र 2022-23 तक शुरू करने की तैयारी है, लेकिन इन स्कूलों के लिए अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग प्राचार्य, उप-प्राचार्य और अन्य शैक्षणिक स्टाफ भी नहीं जुटा पा रहा है। वहीं, दूसरी स्टोरी में देखिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों राजगढ़ में राशन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर एक फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था। साथ ही हिदायत दी थी कि राशन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन बदस्तूर जारी है। इसकी बानगी बुरहानपुर के नेपानगर में देखने को मिली। यहां ग्रामीणों ने ही कालाबाजारी को पकड़ा।