कड़कड़ाती ठंड में एक बालिका की अनोखी भक्ति

  • 2 years ago
मध्य प्रदेश की मां नर्मदा एक ऐसी नदी है जिसकी लोग परिक्रमा करते हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए आते हैं। कोई पैदल चलता है तो कोई गाड़ी में परिक्रमा करता है लेकिन शाहपुरा के ग्राम मालपुर में मां नर्मदा की अनोखी भक्ति देखने को मिली। यहां एक बालिका कड़कड़ती हुई ठंड में बीच नदी में बैठकर लगातार छः दिनों से भक्ति कर रही है।