UP election 2022: Lalitpur assembly seat पर इस बार मुद्दे गौण, जातीय समीकरण हावी | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Lalitpur assembly seat is also included in the seats where elections will be held in the third phase in Uttar Pradesh. Votes will be cast here on February 20. It is considered very important in the politics of UP. This time here Balwant Singh Rajput of Congress, Ram Ratan of BJP There is a contest between Kushwaha, SP's Ramesh Kushwaha and BSP's Guddu Raja. In the last elections, development issues were prominent in this seat. But now caste equations have started dominating

उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज में जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनमें ललितपुर विधानसभा सीट भी शामिल है.यहां 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.यूपी की सियासत में इसे काफी अहम माना जाता है.इस बार यहां कांग्रेस के बलवंत सिंह राजपूत, बीजेपी के रामरतन कुशवाहा, सपा के रमेश कुशवाहा और बीएसपी के गुड्डू राजा के बीच मुकाबला है.पिछले चुनावों में इस सीट पर विकास के मुद्दे प्रमुख रहते थे.लेकिन अब जातीय समीकरण हावी होने लगे हैं.पॉलिटिकल पार्टीज ने इस बार के चुनाव में जातीय समीकरणों को देखकर ही दावेदार मैदान में उतारे हैं.इस बार के सियासी रण में बीजेपी और सपा ने कुशवाहा समाज के चेहरों पर दाव लगाया है.ऐसे में इस बार यहां चुनाव और भी ज्यादा रोचक है.

#UPelection2022 #Lalitpurassemblyseat #oneindiahindi

UP election 2022, Lalitpur assembly seat, election in Lalitpur, bjp candidate in Lalitpur, SP candidate in Lalitpur, congress candidate in Lalitpur, यूपी चुनाव 2022, ललितपुर विधानसभा सीट, ललितपुर में बीजेपी उम्मीदवार रामरतन कुशवाहा, ललितपुर में कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत, ललितपुर में बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू राजा, ललितपुर में सपा उम्मीदवार रमेश कुशवाहा, ललितपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, oneindia hindi, oneindia hindi news