टीकमगढ़: रसूखदारों के इलाके में CC रोड पर 10L से डामर, आम लोग कीचड़ में; CMO मौन

  • 2 years ago
टीकमगढ़ (आमिर खान). मध्यप्रदेश सरकार सुशासन के नाम पर चाहे जितनी पीठ थपथपाए, पर जो जमीनी हकीकत है वह शर्मसार करने वाली है। शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी की एक खास सड़क इसकी गवाही देती है। यहां 10 लाख रुपए से अच्छी खासी सीसी रोड पर डामरीकरण किया जा रहा है क्योंकि इस इलाके में शहर के रसूखदार और अमीर लोग रहते हैं, और नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है कि जब शहर के रसूखदार लोग इस सड़क से अपनी महंगी गाड़ियों से गुजरे तो उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जबकि शहर के दूसरों इलाकों की सड़कों पर पिछले 4-5 साल से पेंचवर्क तक नहीं किया गया है। वहां की सड़कों पर गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क है मालूम नहीं चलता, क्योंकि शहर के दूसरे इलाकों में आम लोग रहते हैं। खास बात ये है कि सड़क बनाने से लेकर सड़क के लिए राशि स्वीकृत करने वाले अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से साफतौर पर इनकार कर रहे हैं।