• 3 years ago
नई दिल्ली, 01 फरवरी: 'बादाम बादाम दादा कांचा बादाम, आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम...' सोशल मीडिया पर एक्टिव शायद ही कोई शख्स होगा जिसने पिछले कुछ दिनों में ये गाना नहीं सुना होगा। जी हां, 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं, जाना रे' के बाद अब 'कच्चा बादाम' सॉन्ग अब हर जुबां पर है। हर आम से लेकर खास शख्स इस गाने पर रील्स बना रहा है। 'कच्चा बादाम' गाने पर अब तक लाखों रील्स बन चुकी हैं। यही नहीं, सौरव गांगुली की 'दादागिरी सीजन 9' में भी अब ये सॉन्ग सुनाई देगा। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वायरल हो रहा ये गाना किसने गाया है? वन इंडिया हिंदी आपको 'कच्चा बादाम' गाने वाले शख्स के बारे में बता रहा है।

Category

🗞
News

Recommended