शाजापुर. जिले के मक्सी में पुलिस ने आगरा मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतनाम ढाबे के सामने बेरीकेट्स लगाकर मुखबिर की सूचना पर एलपीजी केप्सूलनुमा गैस टैंकर से एक करोड़ बीस लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मुखबिर ने मक्सी पुलिस को बताया था कि एलपीजी गैस टैंकर में अवैध शराब आ रही है। इस सूचना पर पुलिस ने टैंकर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक टैंकर को लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने बेरीकेट्स को आगे करके टैंकर को रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम जालाराम पिता नरसिंगाराम जाट उम्र 45 साल निवासी ग्राम तरातर चोटन जिला बाड़मेर बताया। उसने पुलिस से कहा कि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई है। टैंकर चारों ओर से बंद था और पीछे के हिस्से में एक गोल ढक्कन बड़े नट बोल्ट से कसा हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने मौके पर खोलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं खुला। चालक को टैंकर सहित मक्सी थाने पर लाया गया और ढक्कन को खोला गया।
Category
🗞
News