कांग्रेस का गढ़ रही बरेली कैंट विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक ?

  • 2 years ago
बरेली, जिसे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा यहां कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. लेकिन कांग्रेस के इसी गढ़ में कांग्रेस को ऐसा झटका लगा जिसे कांग्रेस आसानी से भुला नहीं पाएगी. पूर्व मेयर रह चुकीं सुप्रिया ऐरन को कांग्रेस ने बरेली कैंट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन सुप्रिया ऐरन ने इसके कुछ वक्त बाद ही पाला बदल लिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. चलिए आपको बरेली कैंट सीट के समीकरण समझाते हैं.