Periods के दिनो में शराब पीना चाहिए या नही ? | Boldsky

  • 2 years ago
महिलाओं को हर माह होने वाला पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. लड़कियों के लिए उनके पीरियड्स ( Periods Problem) के दिन काफी परेशानी से भरे और कष्‍टकारी होते हैं. पीरियड्स के दौरान अलग-अलग तरग की परेशानियां महिलाओं को झेलनी पड़ती हैं. यही कारण है कि पीरियड्स का असर बॉडी से लेकर मूड तक पर पड़ता है.इन दिनों महिलाएं काफी थका हुआ और सुस्‍त महसूस करती हैं. यही कारण है कि आजकल देखा जा रहा है कि महिलाएं दर्द से राहत पाने के लिए पीरियड्स के दौरान शराब (Alcohol) लेने लगती हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि पीरियड्स के दौरान शराब पीना सेहत के लिए अच्‍छा है या बुरा?

#Periods

Recommended