PM Modi security breach: Punjab सरकार ने MHA को सौंपी Report, जानिए क्या-क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
In the matter of lapse in the security of PM Modi, the Punjab government has submitted its report to the Union Home Ministry. After the report submitted by the Channi government to the MHA, another information related to this matter has come to the fore.If sources are to be believed, in the report submitted to the Union Home Ministry, the Punjab government has said that the Bathinda SSP has accused the Ferozepur SSP of misusing his powers. In this report, the Punjab government has said that there was a sudden protest on the part of the farmers. An FIR has been registered in this matter and a panel has also been constituted to investigate the lapse in PM's security. .

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब की सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.चन्नी सरकार की तरफ से MHA को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद इस मामले से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है.सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में पंजाब सरकार ने कहा है कि बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया.बठिंडा एसएसपी का आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में जाने दिया.अपनी इस रिपोर्ट में पंजाब सरकार ने कहा है कि किसानों की ओर से अचानक विरोध किया गया था.इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक पैनल भी गठित किया गया है.

#PMModi #PMSecuritybreach #punjabgovt

PM Modi security breach, PM Security breach, punjab govt report to MHA, farmer protest, FIR registered, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, केंद्रीय गृह मंत्रालय, पंजाब सरकार, पंजाब सरकार ने अपनी रिपोर्ट भेजी, पंजाब के मुख्य सचिव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended