On Tuesday 28 December, veteran industrialist Ratan Tata celebrated his 84th birthday, during which there was a glimpse of simplicity. While celebrating the birthday, a young man was also present with him, which is being discussed a lot on social media. People are asking who is this person who put his hand on Ratan Tata's shoulder?
मंगलवार 28 दिसंबर को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने अपना 84वां जन्मदिन मनाया, इस दौरान सादगी की झलक देखने को मिली. बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए उनके साथ एक युवा शख्स भी मौजूद था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला ये शख्स कौन है?
#Ratan Tata #RatanTatawithShantanuNaidu #RatanTataBirthday
मंगलवार 28 दिसंबर को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने अपना 84वां जन्मदिन मनाया, इस दौरान सादगी की झलक देखने को मिली. बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए उनके साथ एक युवा शख्स भी मौजूद था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला ये शख्स कौन है?
#Ratan Tata #RatanTatawithShantanuNaidu #RatanTataBirthday
Category
🗞
News