PM Modi की योजनाएं, Priyanka Gandhi का टिकट बंटवारा, सबके केन्द्र में क्यों हैं यूपी की महिला वोटर

  • 3 years ago
UP Assembly Election 2022 and Women Voter: यूपी चुनावों में आधी आबादी को लुभाने की कोशिशें अपने चरम पर हैं। बीजेपी (BJP) की तरफ से प्रयागराज (Prayagraj) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर कर रहे हैं तो कांग्रेस (Congress) की प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), बेटी हूं लड़ सकती हूं का नारा देकर 40 फीसदी टिकट महिलाओं को बांट रही हैं। सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) को आगे कर महिलाओं को लुभाने की कोशिश में हैं तो बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भी अपने अलग पैंतरें हैं। दरअसल यूपी की 6.61 करोड़ महिला वोटरों (Women Voters) का मतदान प्रतिशत (Voting Percentage) हमेशा पुरूषो से ज्यादा रहा है। यही वजह है कि इस वर्ग को कोई भी दल नाराज नहीं कर सकता...पेश है जनसत्ता की खास रिपोर्ट...