क्या वजह बनी जब रुबीना दिलैक ने फ्रंट शो से जाकर बाथरूम में बहाए आंसू ?

  • 3 years ago
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी इंडस्ट्री का सबसे जाना - माना चेहरा है. उनसे पीछे फैंस की दिवानगी गजब की है. उन्होंने अपने बेबाक अंदाज का परिचय बिग बॉस  सीजन 14 में भी दिया है. अपने बेबाक अंदाज के चलते वो शो की विनर भी बनी. और आज उनकी पहचान किसी दूसरे की मोहताज नहीं. उनके जिंदगी में ढेरो उतार चढ़ाव आएं लेकिन उन्होंने उसका डट कर सामना किया.
#RubinaDilaik #Bollywood #ViralNews #NNBollywood