2022 में लगेंगे दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण, देखिए कहां दिखेंगे और कब दिखेंगे ?

  • 2 years ago
Grahan 2022: साल 2022....ग्रहण के लिहाज से देश दुनिया पर ये साल भारी रहेगा....दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक साल में तीन या उससे ग्रहण शुभ नहीं माने गए हैं...2022 में चार ग्रहण लग रहे हैं.... जिनमें दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण होंगे.... वहीं साल 2021 में भी दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़े थे....चलिए आपको बताते हैं ये चारों ग्रहण को आप कब देख सकते हैं....इनमें सूतक काल मान्य होगा या नहीं....और इन ग्रहणों की तारीख क्या है...

Recommended