राहुल गांधी बोले- मेरे पास आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की लिस्ट, मुआवजा दे मोदी सरकार

Navjivan
Navjivan
46 followers
3 years ago
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार से मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे गए।

पीएम ने देश और देश के किसानों से माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है। 30वें मिनट पर कृषि मंत्री से एक प्रश्न पूछा गया, आंदोलन में कितने किसान मारे गए? उन्होंने कहा कि उनके पास कोई डेटा नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा, “हमने पाया कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, 152 को रोजगार भी दिया। मेरे पास सूची है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की एक और सूची बनाई है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक दिया जाए। उन्हें मुआवजा भी दिया जाए और नौकरी भी दी जाए।

#RahulGandhiwithfarmers #Parliament

Recommended