Uttar Pradesh: 6 December से पहले Mathura की बढ़ाई सुरक्षा, कई रास्ते सील | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Before December 6, security has been increased in Mathura, UP. On December 6, the anniversary of the demolition of Babri Masjid, Hindu organizations have announced a Jalabhishek program here. Officials say that the administration is ready and every activity is being monitored. Let us tell you that last week the DG of CRPF had written a letter saying that the situation in Mathura could worsen. After this, the Central Government had issued an order of alert. The administration has increased security in Mathura, Uttar Pradesh, amid fears of worsening of the situation.

6 दिसंबर से पहले यूपी के मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यहां हिन्दूवादी संगठनों ने जलाभिषेक कार्यक्रम का ऐलान किया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन मुस्तैद है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीआरपीएफ के डीजी ने पत्र लिख कर कहा था कि मथुरा में हालात खराब हो सकते हैं. इसी के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट का आदेश जारी किया था. हालात बिगड़ने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

#UttarPatdesh #Mathura #6December

Recommended