'ममता का 'देश भर में फैलो और पार्टी तोड़ो अभियान', क्या कांग्रेस की जगह लेने का है प्लान?

  • 2 years ago
Mamata Banerjee Plan 2024: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मात देकर अपने सियासी किले को बचाए रखने में कामयाब रहीं ममता बनर्जी का पूरा फोकस टीएमसी (TMC) को बंगाल से बाहर देश के राजनीति में पहचान देने पर है,,,, मोदी विरोधियों के लिए उम्मीद बनकर उभरीं ममता 2024 (Mamata Banerjee Plan 2024) अपने सियासी कुनबा बढ़ाने में जुटी है, जिसके लिए कांग्रेस में सेंधमारी कर रही है. कांग्रेस ही नहीं बल्कि दूसरी सियासी पार्टियों के नेता टीएमसी को सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं...चलिए समझते हैं ममता बनर्जी का गेम प्लान क्या है और नजर कहां पर है?

Recommended