Those Who Give Bribe In Haryana Will Also Punished| नौकरियों के लिए पैसे देने वालों पर गिरेगी गाज

  • 3 years ago
#AnilNagar #Scam #Hcs
Haryana में Jobs के फर्जीवाड़े में पकड़े गए तीनों आरोपियों के साथ-साथ अब उन लोगों पर भी गाज गिरने वाली है, जिन्होंने Jobs के लिए पैसे दिए हैं। इस High Profile मामले में Haryana में पहली बार Corruption Act के साथ-साथ Three Months पहले बना Haryana Public Service Commission Examination Act के तहत केस दर्ज किया गया। इस कानून के लगने से न केवल पकड़े गए HCS Anil Nagar, Ashwani Sharma और Navin की दिक्कतें बढ़ेंगी, बल्कि उन Youths के लिए ये कानून खतरा बढ़ गया जिन्होंने Exam के लिए Paise दिए हैं।