Chunavi Adda: पश्चिमी यूपी साधने को Akhilesh Yadav का दांव

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जैसे जैसे चुनाव (Chunav) करीब आ रहे हैं गठबंधन की सियासत नया रूप ले रही है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आरएलडी (RLD) का गठबंधन करीब करीब तय हो गया है। इस समझौते में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरएलडी (RLD) को शायद उसकी उम्मीदों से ज्यादा सीटें दी हैं। सवाल ये है कि ये पश्चिमी यूपी (Western UP) में ये नया समीकरण बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती साबित होगा। आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में तीनों कृषि कानूनों (agricultural laws) को वापस लेने पर मुहर लगाकर बीजेपी (BJP) ने किसानों को मैसेज देने की कोशिश की है कि वो उनकी मांगों को लेकर संजीदा हैं। लेकिन किसान आंदोलन (kisaan aandolan) से जुड़़े नेताओं का रूख देखकर लगता नहीं कि चुनाव से पहले वो आंदोलन को आसानी से खत्म करेंगे। ऐसे में बीजेपी की रणनीति क्या होगी हम इस पर भी बात करेंगे....
#ChunaviAdda #चुनावी_अड्डा #UPElections2022 #DeepakChaurasia

Recommended