Rakesh Tikait ने कहा Farmers नहीं जाएंगे घर, MSP कानून को लेकर बड़ा ऐलान ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After the announcement of the withdrawal of the agricultural law, now all eyes are on the farmers' organizations. Today, a joint Kisan Morcha meeting was proposed on the Singhu border regarding the further strategy. Many big decisions can be taken in this meeting. At the same time, farmer leader Rakesh Tikait has raised the issue of MSP.

Farms laws वापसी की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें किसान संगठनों पर हैं. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है. जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे. आगे की रणनीति को लेकर संयुक्त Kisan Morcha की बैठक प्रस्तावित हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने MSP का मुद्दा उठा दिया है.

#Singhu border #kisan morchameeting #FarmLaw