ज़ीनत अमान की बच्चा पैदा करने की थी ख्वाहिश, इसलिए रचाई शादी

  • 3 years ago
ज़ीनत अमान (ZeenatAman) ...केवल एक नाम नहीं बल्कि एक शख्सियत हैं, जो अपने जमाने में कमाल की अदायगी के लिए जानी जाती हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के दिवाने हुए करते थे. लेकिन एक समय पर आकर जब उनका करियर पीक पर था, तब उन्होंने सबकुछ छोड़कर शादी करने का फैसला किया था. उनके इस फैसले के पीछे भी एक बड़ा कारण था. दरअसल, वो मां बनना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.
#ZeenatAman #ZeenatAmanLife #ZeenatAmanMarriedLife #ZeenatAmanHusband #ZeenatAmanbiography